मुंगेली । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल, मुंगेली द्वारा वंडर वर्ल्ड एवं कानन पेंडारी का एक दिवसीय शैक्षणिक एवं मनोरंजक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
विद्यालय के सभी शिक्षक, स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित कुल 147 लोगों ने इस भ्रमण में भाग लिया। सुबह से ही विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। यात्रा के दौरान अनुशासन, सुरक्षा एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न हो सका।
वंडर वर्ल्ड में मनोरंजन के साथ सीख
वंडर वर्ल्ड में विद्यार्थियों ने विभिन्न मनोरंजन साधनों के साथ-साथ ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आनंद लिया। यहां बच्चों ने खेल-खेल में सहयोग, आत्मविश्वास और सामूहिक सहभागिता का अनुभव किया, जिससे उनके व्यक्तित्व विकास को भी बढ़ावा मिला।
कानन पेंडारी में प्रकृति और वन्यजीवों की जानकारी
इसके पश्चात कानन पेंडारी भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को वन्यजीवों, जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधनों एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। बच्चों ने विभिन्न पशु-पक्षियों को नजदीक से देखा और उनके जीवन चक्र व संरक्षण के महत्व को समझा, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता विकसित हुई।
शिक्षकों की देखरेख में रहा भ्रमण
पूरे भ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ द्वारा सतत निगरानी रखी गई। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों के चलते यह शैक्षणिक भ्रमण पूर्णतः सुरक्षित और सफल रहा। विद्यार्थियों में जिज्ञासा, उत्साह एवं सीखने की ललक साफ तौर पर देखने को मिली।
प्रबंधन ने बताया उपयोगी अनुभव
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे बच्चों को कक्षा की सीमाओं से बाहर निकलकर वास्तविक जीवन से जुड़े अनुभव प्राप्त होते हैं, जो उनके मानसिक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं।
भ्रमण की समाप्ति के पश्चात सभी विद्यार्थी सुरक्षित रूप से अपने-अपने घर लौटे। इस सफल आयोजन से विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार में भी संतोष और खुशी का माहौल रहा।
