मुंगेली/ एसपी भोजराम पटेल ने उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव को पथरिया थाना का महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा है, जिसे गिरिजाशंकर ने शनिवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।
प्रभार ग्रहण के अवसर पर थाना स्टाफ ने उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव का स्वागत कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर थाना प्रभारी गिरजा शंकर यादव ने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए आम जनता की सेवा और सुरक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी वहीं आम नागरिकों को निष्पक्ष और त्वरित न्याय दिलाने के दिशा में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया। साथ ही क्षेत्र में अपराधियों कड़ी निगरानी रखते हुए अपराधों पर सख्त नियंत्रण की बात कही।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पथरिया थाना को आमजन की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनाया जाएगा,जहां लोग बिना किसी भय के अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें। जनता के सहयोग से शांति,सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी कार्यशैली का प्रमुख आधार होगा।
नए थाना प्रभारी के कार्यभार संभालने से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर नई उम्मीद जगी है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि उनके अनुभव और सकारात्मक सोच से पथरिया थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस-जनता संबंध और अधिक मजबूत होंगे पथरिया थाना स्टॉफ ने एसपी के मार्गदर्शन और गिरिजाशंकर यादव के नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग की बात कही।
