9 माह से नहीं मिली राशि, ग्राम पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित
मुंगेली । जिले के सरपंचों ने पंचायतों को मिलने वाली 15वें वित्त आयोग की राशि जारी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ ने कहा कि पिछले 9 माह से यह राशि प्राप्त नहीं हुई, जिसके कारण ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ गए हैं। सरपंचों ने बताया कि राशि न मिलने से पंचायतें न तो छोटे स्तर के कार्य करा पा रही हैं, न ही बड़े विकास कार्यों को आगे बढ़ा पा रही हैं। कई पंचायतों में कार्य प्रगति पर हैं, परंतु भुगतान न होने से सरपंचों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे सरपंचों ने कहा कि सरकार द्वारा आवंटित राशि ग्राम स्तर पर जल आपूर्ति, स्वच्छता, सड़क मरम्मत, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी कार्यों में उपयोग की जाती है। राशि न मिलने से इन क्षेत्रों की स्थिति बिगड़ती जा रही है। कलेक्टर कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए सरपंच संघ ने मांग की कि जल्द से जल्द 15वें वित्त की राशि जारी की जाए, ताकि ग्राम पंचायतों में रुके हुए विकास कार्य फिर से शुरू हो सकें। कलेक्टर ने सरपंचों को जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
15वें वित्त आयोग की राशि क्या है? : 15वें वित्त आयोग के तहत केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए राशि प्रदान की जाती है। इस राशि का उपयोग पंचायतें अपने क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने, स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य आवश्यक योजनाओं में कर सकती हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे – राधाचरण सिंह परिहार, विवेकानंद साहू, संजय राजपूत, नारायण साहू, विपिन सिंह श्रीनेत, फूलचंद लहरे, राजकुमार यादव, डोमन सोनवानी, रेसकुमार दिवाकर, प्रेम सागर ध्रुव, शत्रुघ्न चतुरगोष्ठी, दिलेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में सरपंच उपस्थित रहे।
