मुंगेली । शहर के बिलासपुर रोड से पुलिस लाइन जाने वाली नहर रोड पर प्रशासन द्वारा भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए लगाया गया बैरिकेड महज 24 घंटे में ही टूट गया। इस बैरिकेड को एक लापरवाह पिकअप वाहन चालक ने तोड़ते हुए रास्ता पार कर लिया। घटना का वीडियो और फोटो प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा वायरल किए जाने के बाद स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है।
सड़क संरक्षण के लिए लगाया गया था बैरिकेड : प्रशासन ने बीती रात नहर रोड पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह बैरिकेड लगाया था। अधिकारियों का मकसद था कि लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क पर दबाव कम हो और मार्ग लंबे समय तक दुरुस्त बना रहे। लेकिन लोगों की हैरानी तब बढ़ गई जब सिर्फ एक दिन के भीतर ही एक पिकअप चालक ने तेज रफ्तार में आते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया। इससे प्रशासनिक मंशा और सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने भेजे वीडियो और फोटो : घटना के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि चालक ने जानबूझकर बैरिकेड को टक्कर मारकर रास्ता पार किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन चालक की रफ्तार काफी तेज थी और उसने बिना रुके सीधे बैरिकेड को तोड़ दिया।
स्थानीयों ने बताया – कमजोर था बैरिकेड : आसपास के नागरिकों का कहना है कि विभाग द्वारा लगाया गया बैरिकेड कमजोर था, जो भारी वाहनों के दबाव में अधिक देर टिक नहीं सकता था। नागरिकों ने सुझाव दिया कि इस मार्ग पर मजबूत लोहे के बैरिकेड या स्थायी अवरोधक (Permanent Barriers) लगाए जाएं ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके और सड़क को क्षति से बचाया जा सके।
