प्रशासन पूरी तरह तैयार, खरीदी में पारदर्शिता व निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम
मुंगेली । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ होगी। जिले में धान खरीदी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने पारदर्शिता, सुगमता और पूर्ण निगरानी के साथ खरीदी प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की है। जिले की 66 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों में खरीदी के लिए आवश्यक सभी इंतज़ाम पूरे हो चुके हैं।
कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर धान खरीदी के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सभी उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रभारियों और जिला नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। कांटा-बांट का सत्यापन और कैलिब्रेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही सभी 105 केंद्रों में बायोमैट्रिक डिवाइस उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा संवेदनशील केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
प्रशासन द्वारा धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। रूट मैपिंग और परिवहन वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है। यदि धान परिवहन में कोई अनियमितता पाई जाती है तो मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत अलर्ट प्राप्त होगा, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मिलर्स की बैठक लेकर प्रशासन ने उनके सहयोग की अपील भी की है, ताकि खरीदी सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जिला खाद्य अधिकारी हुलेश कुमार डड़सेना ने बताया कि खरीदी केंद्रों का स्थल चयन और साफ-सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। 85 से अधिक केंद्रों में बारदाना की आपूर्ति कर दी गई है, शेष केंद्रों में शीघ्र ही बारदाना पहुंचा दिया जाएगा। शासन द्वारा निर्धारित तिथि से जिले में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित
धान बेचने को लेकर जिले के किसान उत्साहित हैं। वे धान को सूखाकर समिति में ले जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसान 15 नवंबर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। किसान टोकन एप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर रहे हैं।
कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि खरीदी के दौरान किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।
