मुंगेली । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ एवं सुचारु रूप से संचालन के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में राइस मिलर्स की बैठक ली। कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप धान खरीदी की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है। इसके लिए अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं तथा प्रशिक्षण भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार धान खरीदी के लिए विशेष मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है। बेहतर मॉनिटरिंग के लिए इस बार इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। रूट मैपिंग करने एवं परिवहन के लिए चिन्हांकित वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाकर विशेष निगरानी की जाएगी और धान परिवहन में किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर ऐप के माध्यम से तुरंत अलर्ट प्राप्त हो जाएगा, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि सही गुणवत्ता का धान सही व्यक्ति से सही समय पर खरीदी सुनिश्चित करने, खरीदी केन्द्रों से लेकर परिवहन और मिलिंग तक हर चरण की सघन निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा अवैध धान की खपत को रोकना, धान की रीसाइकलिंग पर नियंत्रण रखना तथा धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु संपादन करना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि एग्रीस्टेक, एकीकृत किसान पोर्टल, डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का प्रयास किया गया है, ताकि सही किसानों से सही रकबे का धान खरीदा जा सके। उन्होंने धान खरीदी के सुचारू संचालन के लिए राइस मिलर्स से भी सुझाव मांगे। कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन की तरह पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड बनाया गया है। उन्होंने राइस मिलर्स को पूरी प्रक्रिया की बेहतर समझ के साथ धान खरीदी में सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने बताया कि समितियों में तौल के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बांट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका कैलिब्रेशन कार्य भी किया जा चुका है। उन्होंने राइस मिलर्स को मिलिंग के दौरान पर्यावरण मानकों का पालन सुनिश्चित करने तथा प्रदूषण को कम करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर कलेक्टर जी.एल.यादव ने राइस मिलर्स से धान खरीदी में सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना, सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश श्रीवास, जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव सहित संबंधित अधिकारी और राइस मिलर्स मौजूद रहे।
