मुंगेली । राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी के मार्गदर्शन में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं को शिक्षा के महत्व, बालिकाओं के अधिकारों, संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों, लैंगिक समानता, बाल विवाह निषेध अधिनियम, लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम तथा महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354, 354 आदि की जानकारी दी गई। साथ ही सायबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी सहायता के लिए उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली की सचिव श्रीमती कंचन लता आचला ने बताया कि शिविर में छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और समाज में जागरूक नागरिक बनने प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसविंदर कौर अजमानी मलिक, सिविल जज कनिष्ठ श्रेणी के प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश कु. श्रेया तुलावी, सिविल जज कनिष्ठ श्रेणी के तृतीय अतिरिक्त न्यायाधीश कु. अतनु प्रसाद सहित अन्य न्यायधीशगण मौजूद रहे।
